Benefits of Kaunch Pak in Hindi

कौंच पाक एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसके मुख्य घटक द्रव्य हैं –

  • कौंच बीज
  • मूसली
  • अकरकरा
  • अजवायन
  • जावित्री
  • जायफल
  • लौंग
  • जीरा
  • मरिच
  • पिप्पली
  • सौंठ
  • तेज पत्ता
  • दालचीनी
  • इलायची
  • नागकेसर
  • समुद्र शोष
  • वंशलोचन
  • दूध
  • शहद
  • घी

कौंच के बीज को आयुर्वेद में रसायन और वाजीकरण कहा गया है। कौंच पाक में प्रयोग होने वाले अन्य द्रव्य भी कौंच के समान ही बल्य, वृष्य और पुष्टि प्रदान करने वाले हैं।

कौंच पाक का सेवन करने से प्रमेह, वीर्य की कमी और दुर्बलता दूर होती है। कौंच पाक के प्रयोग से सातों धातुओं – रस, रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा और शुक्र की वृद्धि होती है।

कौंच पाक कामोत्तेजक है और इसका प्रयोग पुरुषों की कमजोरी में किया जाता है और इसके प्रयोग से अच्छे लाभ प्राप्त होते हैं। इसके अलावा श्वास, पाण्डु रोग, क्षय, खांसी, सूजन, मेद और सभी वात रोगों में भी कौंच पाक का प्रयोग होता है। क्षीण वीर्य, नष्ट वीर्य और खंजवात में कौंच पाक का प्रयोग लाभ प्रदान करता है। कौंच पाक के प्रयोग से बुद्धि बढ़ती है और शरीर भी मजबूत बनता है।

कौंच पाक का सेवन गर्भाशय को मजबूती प्रदान करता है और गर्भाशय की निर्बलता को दूर करता है।

कौंच पाक का सेवन – 5-10 ग्राम भोजन के बाद दूध या पानी से कर सकते हैं। पूर्ण लाभ के लिए 1-3 महीने इसका सेवन करें।

अस्वीकरण Disclaimer

कौंच पाक एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसका सेवन करने से पहले अपने आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह कर लें व उसके परामर्श के अनुसार ही कौंच पाक का सेवन करें।

Discover more from Facile Wellness

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading